Article

घबरा गये हैं मोदी, कुछ दिनों में मंच पर रोते नज़र आयेंगे- राहुल गाँधी

 26 Apr 2024

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए शुक्रवार को हो रहे मतदान के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। राहुल ने कर्नाटक के बीजापुर में चुनावी रैली में कहा कि प्रधानमंत्री इन दिनों अपने भाषणों से घबराए हुए लगते है। शायद इस घबराहट के कारण कुछ दिन में मोदी के स्टेज पर आंसू न निकल आयें। राहुल ने कहा मोदी हमेशा झूठ बोलते है। मोदी 24 घंटे जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं। राहुल ने कहा मोदी एक दिन पाकिस्तान और चीन की बात करते है। दूसरे दिन मोदी आप से थाली बजाने को कहेंगे और फिर अगले दिन फोन की टॉर्च जलाने को कहेंगे।


मोदी ने 20 से 25 लोगों अरबपति बनाया

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने दस साल में सिर्फ गरीबों से पैसा छीना है। उन्होंने देश के 22 लोगों को उतना धन दे दिया, जितना देश के 70 करोड़ लोगों के पास है। हिंदुस्तान में एक फीसदी ऐसे लोग हैं, जो 40 फीसदी धन कंट्रोल करते हैं। उन्होंने कहा इसलिए कांग्रेस पार्टी बेरोजगारी और महंगाई मिटाकर आपको भागीदारी देगी। जितना पैसा नरेंद्र मोदी जी ने अरबपतियों को दिया है, उतना पैसा हम हिंदुस्तान के गरीबों को देंगे। राहुल ने कहा कि मोदी ने 10 साल में सिर्फ 20 से 25 लोगों को अरबपति बनाया है। मोदी ने एयरपोर्ट-पोर्ट, बिजली, खदान, सोलर विंड पावर, डिफेंस सेक्टर सब कुछ अडानी और उनके जैसे अरबपतियों को सौंप दिया है। लेकिन गरीबों को कुछ नहीं दिया।

अग्निवीर योजना को करेंगे ख़त्म

राहुल ने कहा अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो अग्निवीर योजना को समाप्त कर देंगे। उन्होंने दावा किया कि अग्निवीर योजना में 18 से 21 साल के युवाओं को चार साल तक सेना में काम करने का मौका दिया जा रहा है। इस तरह से पीएम मोदी ने युवाओं से सेना की नौकरी छीनी है, जो कि भारतीय सेना और सैनिकों का अपमान है। राहुल गांधी ने कहा कि करोड़ों युवाओं की पहली नौकरी पक्की की जाएगी। प्राइवेट सेक्टर, पब्लिक सेक्टर, सरकारी ऑफिस में और सरकारी अस्पतालों में हिंदुस्तान की सरकार युवाओं को अप्रेंटिस देगी।राहुल ने कहा मोदी ने 10 साल के शासन के बाद भी किसानों का क़र्ज़ माफ़ नहीं किया। लेकिन हमारी सरकार आई तो हम किसानों के क़र्ज़ माफ़ी के अलावा उन्हें एमएसपी की गारेंटी भी देंगे।

राहुल गांधी ने लोगों पर जबरन जीएसटी थोपने का आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी ने पांच अलग-अलग प्रकार के टैक्स लगाए, जिससे आम जनता और छोटे व्यापारियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आई तो जीएसटी में बदलाव करेगी और लोगों के साथ अन्याय नहीं होने देगी।